Ad

दु:खद(उत्तराखंड) नाबालिग के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ़्तार।।


थाना बहादराबाद

नाबालिक से दुष्कर्म का ₹5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक का अश्लील वीडियो बनाकर पिछले 01 वर्ष से कर रहा था ब्लेकमेल

वादी मुकदमा निवासी सिडकुल हरिद्वार द्वारा उसके नाबालिक पुत्र उम्र-16 वर्ष को अभियुक्त विशाल पुत्र सुरेश निवासी श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ०प्र० हाल सिडकुल हरिद्वार द्वारा करीब 01 वर्ष पूर्व नाबालिक पुत्र के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना कर पिछले 01 वर्ष से अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ब्लेकमेल व परेशान करने के संबंध में थाना बहादराबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

प्रकरण के संज्ञान में आने पर SSP हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्त विशाल की गिरफ्तारी किये जाने के आदेश निर्गत किये गये थे व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरे की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश निवासी श्यामीवाला मंडावली बिजनौर उ०प्र० हाल सिडकुल हरिद्वार को आज सलेमपुर रोड सिडकुल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम

  1. उ०नि० अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी कस्बा
  2. कानि० वीरेन्द्र चौहान
  3. कानि० मुकेश नेगी
  4. कानि० वसीम- CIU हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad