Ad

(बड़ी खबर)उत्तराखंड की महिला मिली राजस्थान में. AHTU ने पहुंचाया सुरक्षित घर ।।


एएचटीयू टीम कोटद्वार की कड़ी मेहनत व समन्वय से महिला को सकुशल पहुंचाया घऱ वापस ।

भरतपुर में लावारिश हालत में मिली महिला, एएचटीयू टीम के प्रयासों से हुई सुरक्षित घर वापसी।

दिनांक 26.09.2025 को फोन कॉल के माध्यम एएचटीयू कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो अपना नाम वर्षा चार्ल्स,निवासी- शिवपुर कोटद्वार बता रही है जो लावारिश हालत में घूमते हुए भरतपुर, राजस्थान में मिली हैं। जो अभी “अपना घर” आश्रम में रह रही है और अपने घर वापस जाना चाहती है।

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री तुषार बोरा के नेतृत्व में कोटद्वार की एएचटीयू टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वर्षा चार्ल्स के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाना शुरू किया, टीम ने महिला के फोटो और विवरण को उनके द्वारा बताए गए पते पर सत्यापन के लिए भेजा और संबंधित स्थानों पर पूछताछ की। इस प्रक्रिया में पता चला कि वर्षा की स्थिति की पुष्टि उनके भाई राजीव चार्ल्स से संपर्क कर कर दी गई।

जिसके बाद एएचटीयू कार्यालय में वीडियो कॉल के माध्यम से वर्षा से संवाद स्थापित किया गया। वीडियो कॉल में वर्षा ने अपने भाई को पहचान लिया और अपनी स्थिति की जानकारी साझा की। जिसके पश्चात वर्षा चार्ल्स को “अपना घर” आश्रम भरतपुर राजस्थान से कोटद्वार लाया गया जहां काउंसलिंग के पश्चात महिला को उसके भाई राजीव चार्ल्स के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad