Ad

बड़ी खबर (रामनगर) यहां मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित ।।



राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, 33 छात्रों को मिला पुरस्कार

नैनीताल (ढिकुली)। राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में “स्वर्गीय गणेश चंद्रा छिमवाल मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। शैक्षिक सत्र 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के 33 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, विद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती लीला सती (पत्नी श्री भुवन चंद्र सती, निवासी हल्द्वानी) द्वारा विद्यालय के नाम पर ₹7,00,000 की एफडी करवाई गई है, जिसके ब्याज से हर वर्ष यह सम्मान प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। यह पुरस्कार उनके स्वर्गीय माता-पिता—गणेश चंद्रा छिमवाल एवं चंद्रा छिमवाल की स्मृति में शुरू किया गया।

पुरस्कार वितरण विवरण

  • प्रथम स्थान : ₹2000 + प्रमाणपत्र
  • द्वितीय स्थान : ₹1500 + प्रमाणपत्र
  • तृतीय स्थान : ₹1000 + प्रमाणपत्र
    साथ ही अनुशासन, उपस्थिति, खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्टजनों ने कही प्रेरणादायी बातें

मुख्य अतिथि श्रीमती लीला सती ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और अधिक मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
सेवानिवृत्त कर्नल बी.के. छिमवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण उत्पन्न करते हैं।
प्रो. गोबिंद सिंह रावत (कार्यकारी अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति) ने कहा कि समिति भविष्य में भी संसाधन-विहीन विद्यार्थियों के उत्थान हेतु कार्य करती रहेगी।


सम्मानित प्रमुख विद्यार्थी

ज्योति आर्या, सोनिया, ममता भारती, आरती, हर्षिता जोशी, दीक्षा, रूपा, शहनाज, मनमोहन, कृष्णा अधिकारी, योगेश बिष्ट, निर्मल सती, महक, गौरी, पंकज कुमार, मीनाक्षी रावत, भूमिका बिष्ट, खुशबू जोशी, नितिन खैरियाल, आकांक्षा सती, जैबी, शुभम बिष्ट सहित अन्य मेधावी छात्र।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य

श्रीमती लीला सती एवं उनका परिवार, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश सती, पीटीए अध्यक्ष उमेश अधिकारी, ग्राम प्रधान खष्टी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन रावत, समाजसेवी हंसा छिमवाल, सेवानिवृत शिक्षक एवं अधिवक्ता, विभिन्न शिक्षाविद, अभिभावक, समाजसेवी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे


आभार प्रदर्शन

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आसाराम निराला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया तथा अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के सतत विकास हेतु विद्यालय के निरंतर संपर्क में रहें।
कार्यक्रम का संयोजन श्री चंद्र बहादुर सिंह कन्याल द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।


यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों में शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad