Ad

बड़ी खबर (उत्तराखंड) फिर वाहन खाई में गिरा, दो लोग रेस्क्यू ।।


उत्तरकाशी।। जनपद में रात्रि को पडियार चौक ग्राम चिलोट के पास एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही SDRF और थाना धरासू पुलिस एवं चौकी बनचौरा पुलीस टीम तत्काल घटना स्थल लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर वाहन संख्या-UK-10 CA-8881 डम्पर सडक से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। मौके पर रैस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें SDRF एवं पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से उक्त वाहन में सवार 02 व्यक्ति का रेस्क्यू कर सडक तक लाया गया। जिसको उपचार हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया। । गंभीर घायल तेजेन्द्र पंवार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैन्टर रैफर किया गया तथा समान्य घायल मनीष उपचार सीएचसी चिन्यालीसौड में चल रहा है। चिन्यालीसौड से रेत लेकर ग्राम चिलोट जा रहा था। वाहन

घायलों की पहचान मनीष पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम दडमाली पो० कटखेत तहसील कण्डीसौड जिला टिहरी गढवाल उम्र 29 वर्ष (चालक), सामान्य घायल

तजेन्द्र पंवार पुत्र शुरवीर सिंह निवासी ग्राम सुरी पो० तराकोट तहसील चिन्यालीसौड जिला उत्तरकाशी उम्र 23 वर्ष (हेल्पर) गम्भीर घायल (हायर सैन्टर रैफर) के रूप में हुई है यह घटना कैसे हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *