बड़ी खबर(उत्तराखंड)चेक बाउंस मामले मे युवक गिरफ्तार ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क बागेश्वर न्यायालय के आदेशों की बार-बार अबहेलना करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया कांडा पुलिस ने NI Act के वांरटी को किया गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया थाना कांडा पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में वारण्टी अभियुक्त कुंवर सिंह राठौर पुत्र जोगा सिंह निवासी ग्राम सिममगडी थाना एवं तहसील कांडा जनपद बागेश्वर को न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट के तहत कस्बा कमेड़ी देवी से गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध चैक बाउन्स के मामले में एनआई एक्ट के तहत न्यायालाय में वाद चल रहा है, अदालत द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद अभियुक्त पेश नही हुआ, जिसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम
01- उ0नि0 पान सिंह चौकी प्रभारी कमेड़ी देवी थाना कांडा
02- हेड कांस्टेबल रमेश चन्याल चौकी कमेड़ी देवी थाना कांडा

बागेश्वर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *