Ad

ब्रेकिंग(नैनीताल)हूटर बजाकर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, तीन लग्जरी गाड़ियां सीज – 10 पर कार्रवाई ।।



एसएसपी मीणा के निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस की सख्ती
हूटर बजाकर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, 3 लग्जरी गाड़ियां सीज – 10 पर कार्रवाई

कालाढूंगी, 13 सितम्बर। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मीणा के कड़े निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने सड़क पर रौब झाड़ रहे युवकों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस से अभद्रता करने और हूटर बजाकर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वाले 10 लोगों को दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से तीन लग्जरी गाड़ियां — स्कार्पियो, थार और एक अन्य वाहन — सीज कर थाने में खड़ी कर दीं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन संख्या UP32PY9611 (स्कार्पियो), UP32PU5011 (थार) और UP32NX0777 में सवार कुछ युवक मंगोली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। दो गाड़ियां रोक ली गईं, जबकि थार वाहन तेज रफ्तार से भाग निकला। पीछा कर बैलपड़ाव पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।

जांच में सामने आया कि गाड़ियों में हूटर लगाकर रफ्तार दिखाई जा रही थी। रोकने पर वाहन सवार पुलिस से बदतमीजी करने लगे और भागने का प्रयास किया, लेकिन बैरिकेडिंग कर तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ियों को सीज कर थाने में खड़ा किया गया, वहीं पुलिस अधिनियम के अंतर्गत संबंधित लोगों से जुर्माना वसूल कर माफीनामा भी लिया गया।

पुलिस का संदेश

  • पुलिस के साथ अभद्रता किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी।
  • तेज गति से वाहन चलाना, हूटर बजाकर रौब झाड़ना और कानून हाथ में लेना गंभीर अपराध है।
  • हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून का पालन करे और पुलिस का सहयोग करे।

नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *