ब्रेकिंग(उत्तराखंड) गर्भवती नाबालिग की डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान, पुलिस में मामला दर्ज।।


उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के राजस्व क्षेत्र में एक किशोरी गर्भवती पाई गई है। इससे परिवारजन हक्के-बक्के रह गए। इस पर छात्रा ने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के राजस्व क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिली। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा के गर्भ में ही छह माह के भ्रूण की मौत हो गई। चिकित्सकों ने किसी तरह नाबालिग की जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने क्षेत्र के राजस्व पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद राजस्व पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों आस- पास के ही रहने वाले हैं।

पीड़ित नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। परिजनों से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना छह माह पहले होना पाया गया है, जिस कारण आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 313 व 376 तथा 2/3 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नायब तहसीलदार दिवान सिंह सलाल का कहना है कि मामले में पीड़िता के बयान लिए गए हैं। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *