(बड़ी खबर) स्पा सेंटर में छापा चर्चित IAS टीना डाबी ने कहा अंदर घुस कर देखो आखिर चल क्या रहा है।


राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण के बाद से ही लगातार चर्चाओं में हैं. कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार को सफाई अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर पर फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर डाली. स्पा सेंटर का दरवाजा नहीं खोलने पर वह भड़क गईं. तेज तर्रार महिला ने अफसर सख्त लहजे में कहा दिया कि जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी.

आखिरकार जिला कलेक्टर टीना डाबी के कहने पर यूआईटी अधिकारी की मदद से कांच का गेट तोड़कर अधिकारी और पुलिस स्पा सेंटर में घुसे. जहां से पुलिस ने 5 युवतियों और 2 युवकों को अनैतिक काम करते हुए हिरासत में ले लिया. घटना बाड़मेर शहर के चामुंडा चौराहे के पास की है.

दरअसल, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर में ‘नवो बाड़मेर’ के तहत सफाई अभियान छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत टीना डाबी बुधवार की सुबह चामुंडा सर्किल से लगाकर चौहटन चौराहे तक सफाई के तहत जायजा ले रही थीं. इसी दौरान जिला कलेक्टर की नजर जब स्पा सेंटर पर पड़ी तो अधिकारियों से कहा कि अंदर घुसकर देखो कि आखिर चल क्या रहा है?

स्पा सेंटर में मौजूद युवक-युवतियों ने गेट नहीं खोला तो कलेक्टर टीना डाबी भड़क गईं. टीना डाबी ने कहा, – ”छिप क्यों रहे हो? अब तो जब तक गेट नहीं खोलोगे, यहीं खड़ी रहूंगी.”

आखिरकार कलेक्टर के कहने पर यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत ने हथौड़े के मदद से स्पा का कांच का गेट तोड़ दिया. इसके बाद एडीएम राजेंद्रसिंह चांदावत, यूआईटी के अधिकारी और सदर एसएचओ सत्यप्रकाश समेत प्रशासन का लवाजमा स्पा सेंटर में दाखिल हुए. स्पा सेंटर से पुलिस ने 5 युवतियों और दो युवकों को अनैतिक कार्य करते हुए हिरासत में ले लिया.

5 युवतियों समेत 7 गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि स्पा सेंटर से पुलिस ने 2 युवकों और 5 युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने ले जाया गया है.

सीआई सत्यप्रकाश के मुताबिक प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि पकड़ी गई 5 युवतियों में से किसी एक का ही ये स्पा सेंटर हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *