बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के प्रवेशपत्र किए जारी।।


आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय पदों (सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक-तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसम्पत्ति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनाकः 31 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई, जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांकः 19.06.2024 से 24.06.2024 तक आयोग कार्यालय में किया गया।

अभिलेख सत्यापन एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त वरीयता के उपरांत विज्ञापन में विज्ञापित सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रीडर, मुन्सरिम, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड सूचना आयोग), कार्यालय सहायक तृतीय (उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड), कार्यालय सहायक तृतीय (पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड) के रिक्त पदों के अनुसार 1:4 में श्रेष्ठता क्रम में 137 अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा दिनांक 18.09.2024 से 24.09.2024 तक परीक्षा केन्द्र Information Technology Development Agency (ITDA), I.T. Bhawan, Sahastradhara road, I.T. Park, Dehradun में संचालित की जानी है।

उक्त टंकण परीक्षा के लिए श्रेष्ठता क्रम में बुलाये गये अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 14.09.2024 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किये गये है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने प्रवेश पत्र के अनुसार टंकण परीक्षा की निर्धारित तिथि, समयानुसार टंकण परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों से यह भी अपेक्षा है कि टंकण परीक्षा में प्रतिभाग करने से पूर्व विज्ञापन में संबंधित पदों के लिए मांगी गई टंकण संबंधी अर्हता का भली-भांति अध्ययन कर लें।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *