लालकुआं -:किच्छा के समीप अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य रेल पटरी से जोगल प्लेट खोल कर चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए दोनों चोरों के कब्जे से रेलवे सुरक्षा बल ने जोगल प्लेट के साथ उन्हें गिरफ्तार किया है, पकड़े गए रेल जोगल प्लेट चोरों की पहचान फारूक उर्फ मारूफ पुत्र शरीफ अहमद वार्ड न 19 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र लगभग 22 वर्ष.मोहम्मद जाकिर पुत्र तकरुद्दीन निवासी वार्ड 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं तरुण वर्मा ने बताया कि
3 जनवरी को लालकुआं बरेली रेल खंड के किच्छा मुख्य रेल ट्रैक पर अज्ञात चोरों ने रात्रि में दो जोगल प्लेट खोल ली और फरार हो गए सुबह जब जब ट्रैक मेंटेनरों ने जोगल प्लेट खुली दिखी तो इसकी सूचना स्टेशन पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने जांच प्रारंभ करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार को दो रेल संपत्ति तस्करों को मुखविरी की सूचना पर किच्छा से गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निरीक्षक तरुण वर्मा, उप निरीक्षक नारायण सिंह , हेड कांस्टेबल दिनेश चंद, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि थे।
