(समाचार सारांश टीम न्यूज नेटवर्क)उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है घटना उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी के पास की बताई जाती है जहां भटवाड़ी से आगे भुक्की के आस-पास एक वाहन Uk 14c a 1869 लापता होने की सूचना है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पर हड़कंप मच गया तथा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
लापता वाहन की खोजबीन के लिए SDRF, पुलिस,QRT आपदा प्रबंधन, राजस्व टीम को उसे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए भेजा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर लापता वाहन की खोजबीन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की ड्रोन कैमरा टीम भी भुक्की थिरांग क्षेत्र में भेजी गई है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है उत्तरकाशी न्यूज़
