उत्तराखंड में सड़क हादसे को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सतर्क है वहीं बस चालक अभी भी अपनी आदतों को सुधारने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला जनपद चंपावत का है जहां बस चालक द्वारा नशे में बस चलाये जाने पर बस चालक को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस ने बस को भी सीज कर वाहन चालक का चालान कर दिया।
23 नवंबर की रात्रि में चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट क्षेत्रांतर्गत घाट क्षेत्र में रात्रि में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एवं 112 हैल्प लाइन की सूचना पर, जनपद पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती में सम्मिलित युवाओं को लेकर टनकपुर जनपद चंपावत आ रही प्राइवेट बस संख्या UK04PA–1822 को चैक किया गया तो चालक इंद्र राम पुत्र हरि राम निवासी चौखुटिया थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उम्र 59 वर्ष के पास DL नहीं पाया गया व चालक के नशे शराब में होने की पुष्टि हुयी। वाहन चालक द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस व नशे शराब में धुत होकर वाहन चलाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक का अंतर्गत धारा 3/181,185,202,207 mv act में चालान कर गिरफ्तार करते हुए उक्त वाहन को सीज किया गया।
साथ ही बस में बैठे हुए यात्रियों को अन्य वाहनसे उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया । चंपान्यूजज
