uttarakhand city news
गर्जिया माता मंदिर में गजराज के दर्शन! 40 सीढ़ियाँ चढ़कर लौट गया जंगल को
रामनगर।
भक्त तो गर्जिया माता के दर्शन करने प्रतिदिन पहुंचते हैं, लेकिन इस बार मां के दर्शन को एक अनोखा भक्त भी पहुंच गया — जंगल का गजराज। शुक्रवार देर रात यह हाथी कार्बेट क्षेत्र से निकलकर गर्जिया माता मंदिर की ओर आ गया। आश्चर्य की बात यह रही कि गजराज मंदिर की करीब 40 सीढ़ियाँ चढ़ने के बाद बिना दर्शन किए ही वापस लौट गया।
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे हाथी मंदिर के पुल तक पहुंचा। इस दौरान उसने रास्ते में दुकानों के सामान को तहस-नहस कर दिया। करीब दो घंटे तक पुल क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद गजराज जंगल की ओर लौट गया।
मंदिर के पुजारी शुभम पांडेय ने बताया कि पुल पर रखा सामान अस्त-व्यस्त मिलने के बाद जब सीसीटीवी देखा गया तो हाथी की हरकतें सामने आईं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हाथी ने मंदिर की सीढ़ियाँ चढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन यह पहली बार है जब वह पुल तक पहुंच गया।
हाथी की इस घटना से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। विभाग ने क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


