बड़ी खबर (हल्द्वानी) वैगन आर कार ज्यूलीकोट के पास खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल।।


रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान

 आज दिनांक 12. 01. 2025 को *डायल 112 की सूचना चौकी ज्योलीकोट* में समय 00.20 बजे प्राप्त होने पर कि *एक गाड़ी नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिर गई है तथा कॉलर अपना लोकेशन भी नहीं बता पा रहे* हैं कि *सूचना पर तत्काल थाना तल्लीताल व चौकी ज्योलीकोट से पुलिस मौके पर* पहुंची। तथा 02 घायलों को त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू करते हुए 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया। 
 पुलिस टीम द्वारा मौके से शेष 02 घायलों को फायर सर्विस, एसडीआरएफ की मदद से 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को ऊपर सड़क पर लाकर  108(दो वाहन) की मदद से बी0डी0 पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया। रेस्क्यू करीब 3 घंटे चला। खाई में गिरे *वाहन संख्या में UP25 DD 4750 (वैगन आर) गाड़ी थी जिसमें चार लोग सवार* थे।सभी को बी0डी0 पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया गया है।जिसमें आलोक सक्सेना द्वारा वाहन चलाया जाना बताया। *चारों व्यक्ति बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे।* घायलों का विवरण निम्न प्रकार है।

1- युवराज पुत्र कपिल निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 17 वर्ष
2- पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष
3- आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 42 वर्ष,(ड्राइवर)
4- मौजूम पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली उम्र 26 वर्ष (मृत्यु)
घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचा कर उपचार कराया गया। मौजूम खान को डॉक्टर मृत घोषित किया गया है।जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम
1- रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल
2- उoनिo अविनाश मौर्य
3- उoनिo सतीश उपाध्याय
4- का0 मलकीत कंबोज
5- का0 चनी राम
6- हो0गा0 मोहित कैड़ा
7 – पी0आर0डी0 विपिन चंद्र
राजस्व टीम, फायर सर्विस व एसडीआरफ़,108 टीम मौजूद रही।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *