(बड़ी खबर) नशे में लहरा रहे थे वाहन,पुलिस ने उतार दी खुमारी. गिरफ्तार देखें(खतरनाक वीडियो)


समाचार सारांश टीम नेटवर्क नैनीताल पुलिस की नशे में वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई जारी है इसी कड़ी में शराब के सुरूर में थे हुजूर, कर बैठे कसूर, कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सुरूर हुआ दूर,।
(कालाढूंगी नैनीताल)
शराब के नशे में सड़क पर लहराते हुए तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने पर नशेड़ी चालक को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज कर दिया है इस तरह नैनीताल पुलिस ने अब तक जनपद में 446 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही करते हुए, 21 वाहन सीज,कर 60 ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की है।

आगामी क्रिसमस एवं थर्टी फर्स्ट के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।
सोमवार 23. दिसंबर को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव उप निरीक्षक कृष्णा गिरी मय पुलिस टीम के पुलिस चौकी गेट बैलपाड़ाव के पास दौराने चेकिंग एक वाहन लहराते हुए व तेजी से आते हुए दिखाई दिया।
वाहन को रोकने पर वाहन संख्या CG 08Y3591 TATA 407* को वाहन चालक गौरव सैनी पुत्र ज्वाला सिंह निवासी कांगला थाना शामली जिला मुजफ्फरनगर द्वारा शराब के नशे में चलाया जा रहा था।
उक्त कृत्य करने पर चालक गौरव सैनी उपरोक्त को 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज किया गया।

 इसके अतिरिक्त जनपद में 446 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 21 वाहन सीज, 60 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *