बड़ी खबर(हल्द्वानी) ऑपरेशन रोमियो 26 युवकों पर कार्रवाई, तो पुलिस ने यहां पकड़ी 35 पेटी शराब ।।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा के हेतु सख्त कदम के साथ कड़ा संदेश देने पर “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है इसके अलावा पुलिस टीम ने 35 पेटी अवैध शराब बरामद कर, एक व्यक्ति को गिरफ्तार के साथ पकड़े गए, वाहन को सीज कर दिया है वहीं पुलिस टीम ने 26 मनचलों पर भी कार्यवाही की है।

*महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता* देते हुए *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश* पर चलाये गए अभियान *"ऑपरेशन रोमियो"* के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर *श्री प्रकाश चंद एवं पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार* के नेतृत्व में  पुलिस टीम द्वारा *व्यापक छापेमारी और चैकिंग अभियान* चलाया गया।  जिसके अंतर्गत *मनचलों, नशाखोरी करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वालों पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही* की गई है।   

02 मामलों में 35 पेटी अवैध शराब की बरामदगी:

1- एफआईआर नं0 407/2024 बनाम अज्ञात कुल्यालपुरा रोड पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक खड़ी वाहन एक वैगनआर कार UK04D-7686 को चैक किये जाने पर 33 पेटियों में 1533 पैकेट माल्टा देशी शराब दबंग मसालेदार बरामद की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0 रोहताश सिह सागर कोतवाली हल्द्वानी
2- अ0उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा चौकी टीपीनगर
3- एच0जी0 राजेन्द्र राणा चौकी टीपीनगर

2- एफआईआर नं0 406/2024 चौकी राजपुरा, पुलिस टीम द्वारा सुमित पाल पुत्र नेकपाल निवासी वार्ड नंबर 12 राजेन्द्र नगर राजपुरा के कब्जे से 100 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ सुमित पाल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नरेन्द्र कुमार – चौकी प्रभारी राजपुरा
2- हे0कानि राजेन्द्र राणा
3- कानि0 विजय भारद्वाज

“ऑपरेशन रोमियो” ने की 26 मनचलों पर कार्यवाही

शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मण्डी, टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव, और मुखानी क्षेत्र में *सार्वजनिक स्थानों में माहौल खराब करने वाले 26 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पीएक्ट के तहत 12,250 रुपये का संयोजन शुल्क जमा* करवाया गया।  
   पकड़े गए व्यक्तियों का *मेडिकल परीक्षण* कर *काउंसिल कराते हुए भविष्य में इस तरह की गतिविधि न करने हेतु हिदायत* देते हुए उनके *परिजनों को सौंपा* गया।
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *