( समाचार सारांश टीम नेटवर्क) उत्तराखंड में नशे के कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के बावजूद भी अवैध नशे में लिप्त नशा तस्कर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच पुलिस उनकी कमर तोड़ने पर लगी हुई है अब दून पुलिस के कब्जे में शातिर नशा तस्कर पकड़ में आया है। पुलिस में पकड़े गए अपराधी के कब्जे से एक लाख कीमत की 500 ग्राम अवैध चरस के वरामदकी है
थाना त्यूनी
बीते रोज सोमवार को तस्करी की रोकथाम हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना त्यूणी पर मु0अ0स0 – 05/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। चले गए अपराधी की पहचान संजय कुमार भारती पुत्र रतू निवासी ग्राम डूंगरी, तहसील त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में आशीष राबियान थानाध्यक्ष थाना त्यूनी, कांस्टेबल तेजेन्द्र रावत, मुनेश रावत आदि थे। देहरादून न्यूज़
