बड़ी खबर(उत्तराखंड) राजकीय रेलवे पुलिस ने मोबाइल झपटटामार युवक को किया गिरफ्तार।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क)
जीआरपी लक्सर द्वारा झपटटामार युवक को किया मौके से गिरफ्तार
3 फरवरी को यात्री योगेन्द्र कुमार पुत्र कर्णवीर सिंह निवासी धामपुर जिला बिजनौर द्वारा थाना जीआरपी लक्सर पर आकर सूचना दी की ट्रेन संख्या-14114 सूबेदारगंज मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेलवे स्टेशन धामपुर तक की यात्रा कर रहा था जब ट्रेन रेलवे स्टेशन लक्सर से चली तो दो अज्ञात युवक झपट्टा मारकर मेरा मोबाईल फोन छीन कर ले गये। प्राप्त सूचना पर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्म0गणो द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये एक अभियुक्त अजय पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम अकौढा कंला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया जबकि अभियुक्त का दूसरा साथी शुभम गुप्ता निवासी लक्सर वादी मुकदमा का मोबाईल फोन लेकर मौका देखकर फरार हो गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना जीआरपी लक्सर पर मु.अ.स.- 07/25 धारा- 304(2) 3(5) बी0एन0एस0 बनाम अजय आदि पंजीकृत किया तथा दुसरे फरार अभियुक्त शुभम गुप्ता की गिरफ्तारी हेतु थानास्तर पर टीम का घटन कर अभियुक्त की तलाश जारी है। गिरफ्ताशुदा अभियुक्त आदतन अपराधी है जो पूर्व मे थाना जीआरपी लक्सर व जनपद हरिद्वार के अलग-अलग थानो मे पंजीकृत अभियोगो मे जेल जा चुका है जो वर्तमान समय मे जमानत पर है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु.अ.स.-812/22 धारा-379/411 भादवि थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2- मु.अ.स.-510/22 धारा- 379/411 भादवी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
3- मु.अ.स.-572/23 धारा- 379/411 भादवि थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
4-मु0अ0सं0- 47 /24 धारा- 3(5)/317(4)BNS बनाम अजय थाना जीआरपी लक्सर
5- मु.अ.स.-678/24 धारा- 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली हरिद्वार
6- मु.अ.स.-447/24 धारा- 303(2) बीएनएस थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-थानाध्यक्ष श्री संजय शर्मा
2-म.उ.नि. रचना देवरानी
3- हे.कान्स. दिनेश पंवार
4- हे.कान्स. अशोक कुमार
5- कान्स. सोनू कुमार
7- कान्स. सोनू कमार

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *