कार्यालय : जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) उत्तरकाशी।
संख्या-477 पंचास्थानि/ना०नि० सा०नि० (सूचना) / 2024-25
दिनांक 22/1/2025

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के संख्या-3490/ रा.नि.आ.-3/ 1410/2025 दिनांक 22 जनवरी 2025 के कम में जनपद उत्तरकाशी की नगर पालिका परिषद, बाडाहाट, चिन्यालीसौड, पुरोला, बडकोट तथा नगर पंचायत, नौगाँव के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पदों/स्थानों पर दिनांक 23.01.2025 को मतदान कराया जाना है, उक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, साथ ही सम्बधित निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत पडने वाले केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन समस्त राजकीय कार्यालयो/अर्द्ध-शासकीय संस्थानो/निगमों / परिषदों / वाणिज्यक / निजि प्रतिष्ठनों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरो / मजदूरो हेतु मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु सवेंतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त तिथि को राज्य सरकार के समस्त बैक, कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगें।
22.1.25 (एस०एल० सेमवाल) मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०)
उत्तरकाशी।
प्रतिलिपिः-निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित।
1-जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त प्रेस नोट को मुख्य दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करना सुनिश्ििचत करे।
2-समस्त कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष, जनपद उत्तरकाशी को सूचनार्थ प्रेषित।
3- समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, जनपद उत्तरकाशी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
4-समस्त निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी, ना०नि० सा०नि० 2024-251
5-समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद उत्तरकाशी।
6-मुख्य शिक्षाधिकारी, उत्तरकाशी।
7-अपर जिलाधिकारी, उत्तरकाशी।
8-पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को सूचनार्थ प्रेषित ।
9-जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) उत्तरकाशी।
(एस०एल० सेमवाल) मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०)
उत्तरकाशी।
