(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन,तुरंत करें आरक्षण ।।


रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली
अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04504/04503 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी का
संचलन चंडीगढ़ से 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 07, 14 एवं 21 मार्च,
2025 शुक्रवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04504 चंडीगढ़-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से 23.35
बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.35
बजे, बरेली से 06.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 11.10 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, गोंडा से 14.05 बजे
तथा बस्ती से 15.30 बजे छूटकर गोरखपुर 17.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04503 गोरखपुर-चंडीगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 शुक्रवार को
गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.04 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.40 बजे, लखनऊ (उत्तर
रेलवे) से 03.10 बजे, बरेली से 07.02 बजे, मुरादाबाद से 08.50 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे तथा अम्बाला
कैंट से 13.25 छूटकर चंडीगढ़ 14.10 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06,
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी
के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित
कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Source Uttrakhand City News:

गोरखपुर, 03 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली
अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी वाया
गोरखपुर का संचलन दिल्ली से 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 बृहस्पतिवार को तथा रक्सौल से 07, 14 एवं
21 मार्च, 2025 शुक्रवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04026 दिल्ली-रक्सौल त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 बृहस्पतिवार को दिल्ली से 23.05
बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.54 बजे, दूसरे दिन हापुड़ से 00.55 बजे, मुरादाबाद से 02.40 बजे,
बरेली से 04.02 बजे, शाहजहाँपुर से 05.10 बजे, सीतापुर से 07.55 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, गोरखपुर से
14.10 बजे तथा नरकटियागंज से 17.25 बजे छूटकर रक्सौल 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04025 रक्सौल-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 शुक्रवार को रक्सौल
से 22.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 03.25 बजे, गोंडा से 05.50
बजे, सीतापुर से 09.10 बजे, शाहजहाँपुर से 11.30 बजे, बरेली से 12.32 बजे, मुरादाबाद से 14.10 बजे, हापुड़
से 15.50 बजे तथा गाजियाबाद से 16.50 छूटकर दिल्ली 17.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06,
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी
के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच
लगाये जायेंगे।

SourceUttrakhand City News:

गोरखपुर, 03 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली
अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी वाया
गोरखपुर का संचलन दिल्ली से 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा
से 05, 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 बुधवार एवं शनिवार को 05 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04012 दिल्ली-दरभंगा त्यौहार विशेष गाड़ी 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 मंगलवार एवं शुक्रवार को
दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.10 बजे, मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से
00.03 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.40 बजे, गोंडा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.00 बजे, गोरखपुर से
08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनियां से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से
14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 04011 दरभंगा-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 बुधवार एवं
शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे,
बैरगनियां से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40
बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोंडा से 04.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.05 बजे, बरेली से 11.35 बजे,
मुरादाबाद से 13.33 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 छूटकर दिल्ली 16.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 15, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी
का 01 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Source Uttrakhand City News:

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली
अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 02270/02269 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)
वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन 05 से 17 मार्च, 2025 तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार,
शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को 12 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 17 मार्च, 2025 तक सोमवार,
बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से
14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जं. से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35
बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 17 मार्च, 2025
तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से
23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01
बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 06.30 बजे
पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे।

(

Source Uttrakhand City News:

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली
अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी
का संचलन नई दिल्ली से 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 08, 15 एवं 22 मार्च,
2025 शनिवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04022 नई दिल्ली-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 शुक्रवार को नई दिल्ली से
14.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.54 बजे, मुरादाबाद से 18.03 बजे, बरेली से 19.23 बजे,
शाहजहाँपुर से 20.34 बजे, लखनऊ जं. से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.20 बजे तथा बस्ती से 02.42
बजे छूटकर गोरखपुर 05.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 15 एवं 22 मार्च, 2025 शनिवार को
गोरखपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.05 बजे, गोंडा से 09.45 बजे, लखनऊ जं. से 13.35 बजे,
शाहजहाँपुर से 16.30 बजे, बरेली से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 19.08 बजे तथा गाजियाबाद से 22.12
छूटकर नई दिल्ली 23.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06,
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा
जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *