बड़ी खबर (देहरादून) जेल से छूटते ही कर दी कार चोरी, अब पुलिस ने फिर भेजा जेल।।


जेल से छूटते ही दिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम, 24 घंटे में फिर पहुँचा सलाखों के पीछे

नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

एक शातिर वाहन चोर को चोरी की गयी ओमिनी वैन के साथ किया गिरफ्तार।

01 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था अभियुक्त

नशे की लत के चलते दिया था घटना को अंजाम, चोरी के वाहन को बिजनोर ले जाकर बेचने की था फिराक में

थाना नेहरू कॉलोनी

शुक्रवार को उमर जैदी पुत्र एस0जे0 अख्तर निवासी ओल्ड नेहरु कालोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर 01 प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 31-07-2025 की रात्री में उनके घर के बाहर खडी उनकी मारूती ओमिनी वैन संख्या: यू0के0-07-4461 गोल्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0स0- 266/25 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए  मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पूर्व में वाहन चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 01/08/25 को पुलिस टीम द्वारा घटना के शामिल अभियुक्त अकिल खान पुत्र मशरफ को चौकी गेट लालतप्पड के पास से चोरी की ओमिनी वैन संख्या: यू0के0-07-4461 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गया था, जहां से वो 01 दिन पूर्व ही छूटकर बाहर आया था, बाहर आने के बाद अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अभियुक्त द्वारा रात्रि में नेहरू कालोनी क्षेत्र से उक्त वाहन को चोरी किया था, जिसे वह बेचने के लिये बिजनौर जा रहा था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

अकिल खान पुत्र मशरफ निवासी लास्ट इन्दर रोड सजय कालोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 31 वर्ष

बरामदगी:-
ओमिनी वैन संख्या UK- 07-4461

आपराधिक इतिहास:-

1- मु0अ0स0- 125/25 धारा 303(2)317(2) बीएनएस थाना रायपुर, देहरादून

अभियुक्त का कोतवाली डालनवाला से भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक, थाना नेहरू कॉलोनी।
2- उ0नि0 जयवीर सिह, चौकी प्रभारी लालतप्पड, थाना डोेईवाला
3- का0 नरेंद्र रावत
4- का0 नापु सत्यवीर सिह
5- का0 नापु सलेक चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *