नागर निकाय निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् भवाली में अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं सदस्य पद हेतु 31 कुल 33 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। उक्त प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों में से वार्ड सं. 07 दुगई स्टेट भवाली से 01 उम्मीदवार (मेघा तिवारी) द्वारा दिनांक 02.01.2025 को नामाकंन पत्र वापस लिया गया। 01 नामांकन पत्र वापसी के पश्चात् नगर पालिका परिषद भवाली में सदस्य पद हेतु कुल 30 उम्मीदवार शेष है।
Bport
(बिपिन चन्द्र पंत)
रिटर्निंग ऑफिसर, नगर पालिका परिषद् भवाली / उपजिलाधिकारी श्री कैंची धाम जनपद नैनीताल