बड़ी खबर (उत्तराखंड) पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की सख्ती कोविड के समय से पैरोल पर रिहा सिद्धदोष बंदी फिर गिरफ्तार।।


पैरोल पर रिहा एक और सिद्धदोष बंदी गिरफ्तार*

जेल जाने से बचने के लिए निवास स्थान के पते से अलग कर रहा था निवास

काशीपुर पुलिस तीन सिद्धदोष बंदियों को पूर्व में गिरफ्तार कर उपकारगार हल्द्वानी में कर चुकी है दाखिल

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा कोविड काल में कारगारो से रिहा सिद्धदोष बंदियों के सत्यापन हेतु चलाये गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर पाया कि अनाधिकृत रूप से कारगार से बाहर रह रहे सिद्धदोष बंदी *सुखविंदर सिंह पुत्र श्री वरियम सिंह निवासी ब्लॉक no 5 इंद्र कॉलोनी प्रेम दीप होटल रामनगर रोड़ थाना काशीपुर को कचनालगाजी से गिरफ्तार किया गया है जिसे उपकारगार हल्द्वानी में दाखिल किया जा रहा है ।

गिरफ्तार सिद्धदोष बंदी
१- सुखविंदर पुत्र वरियाम निवासी ब्लाक न ५ इंद्र कॉलोनी नियर प्रेम दीप होटल काशीपुर, हाल निवासी धनौरी काशीपुर ।
पूर्व में गिरफ्तार सिद्धदोष बंदी
१- आलोक कश्यप पुत्र भगवानदाश निवासी कृष्णा कॉलोनी काशीपुर । गिरफ्तारी का दिनांक- 06.05.2025
२- सूरज पुत्र सोमपाल निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर , गिरफ्तारी का दिनांक- 02.05.2025
३-सावेज पुत्र अरशद निवासी बाँसफोड़न काशीपुर
पुलिस टीम
1 – sho अमर चंद शर्मा
२- si गिरीश चन्द्र
३- आरक्षी गिरीश मठपाल
2- एचसी संजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *