एसपी जीआरपी के निर्देशन मे चैकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने एक बालक को किया बरामद
घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन रायवाला पर आ गया था 13 वर्षीय बालक
देहरादून न्यूज़
-शनिवार को चौकी जीआरपी ऋषिकेश पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक निवासी- होशियारी मंदिर, रायवाला, उम्र-13 वर्ष जो दिनांक 14/03/2025 को घर से नाराज होकर लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर कहीं चला गया है। सूचना पर तत्काल चैकिंग अभियान चलाया गया व रेलवे स्टेशन रायवाला पर ड्यूटीरत हे0का0 पंकज काला, हो0गा0 प्रदीप कुमार को चैकिंग अभियान के दौरान चन्दौसी पैसेंजर ट्रेन के दरवाजे पर एक बालक सहमा हुआ दिखाई दिया। सन्देह होने पर बालक से प्यार से पूछताछ की तो बालक द्वारा अपना नाम व पता बताया गया। जिसपर बालक के माता-पिता से सम्पर्क कर बालक की कुशलता दी व परिजनों को बुलाकर जाँच पड़ताल कर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालक के परिजनों द्वारा जीआरपी उत्तराखंड पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई व आभार व्यक्त किया।
