समाचार सारांश टीम नेटवर्क पति-पत्नी की नोकझोंक इस कदर बढ़ी की युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया जब इस घटना का पुलिस को पता चला तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी की तरफ डूबने को जा रहे युवक को बचाया।
रविवार को रिया पत्नी देवेंद्र (काल्पनिक नाम)निवासी ढालवाला चौकी पर आयी और सूचना दी कि उनके पति और उनके बीच कुछ कहा सुनी हो गई थी ।
जिस पर उनके पति घर से सुसाइड करने की बात कहकर स्कूटी लेकर कहीं चले गए हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए देवेंद्र उम्र 30वर्ष के मोबाइल नंबर की ciu टीम से लोकेशन ली गई तो पूर्णानंद घाट गंगा जी के पास की आई उक्त लोकेशन पर चौकी से हेड कांस्टेबल सुमन लाल, प्रवीण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे वह देवेंद्र उपरोक्त को मौके पर गंगा घाट से बचाकर वापस चौकी लेकर आए .
जिसको चौकी पर लाकर उसकी पत्नी प्रिया को सकुशल सुपुर्द किया गया l
पुलिस के त्वरित कार्रवाई कर उक्त देवेंद्र की जान बचाई गई जिसकी उसके परिवार ने पुलिस की भूरि– भूरि प्रशंसा की। टिहरी गढ़वाल न्यूज़