प्यार किया वही मेरे साथ किया गुडबाय, डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करना चाहती थी
लखनऊ -: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती द्वारा आत्महत्या की पोस्ट डालने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उसकी जान बचा ली। लगभग 22 वर्षीय युवती, जो थाना फेस-3 क्षेत्र की निवासी है, ने चूहे मार दवा का पैकेट खोलकर उसे खाते हुए एक वीडियो बनाया और साथ में एक मार्मिक संदेश लिखा, सॉरी आज मैं जा रही हूँ बहुत कोशिश की सब समझे मुझे, जिससे मैंने इतना प्यार किया वही मेरे साथ किया गुडबाय। यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही मेटा कंपनी के सोशल मीडिया सेंटर ने मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को ईमेल के माध्यम से अलर्ट भेजा। इस अलर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर ने मेटा द्वारा भेजे गए अलर्ट में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल युवती की लोकेशन का पता लगाया और लगभग 13 मिनट के भीतर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मुख्यालय से सूचना मिलते ही थाना फेस-3 के उपनिरीक्षक महिला आरक्षी के
साथ मात्र 5 मिनट के अंदर युवती के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने तुरंत परिजनों की मदद से युवती को उल्टी कराकर प्राथमिक उपचार दिया। स्वस्थ होने पर युवती ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कॉलिंग एजेंट के तौर पर काम करती है और निजी कारणों तथा काम के दबाव के चलते डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करना चाहती थी। स्थानीय पुलिस ने समय पर पहुंचकर न केवल युवती को आत्महत्या करने से रोका, बल्कि उसकी काउंसलिंग भी की। युवती ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया। युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता और सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दिया।