(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) शराब की ओवर रेटिंग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के निर्देश के बावजूद भी शराब विक्रेता ओवर रेटिंग की मनमानी कम नहीं कर रहे हैं बुधवार की देर रात्रि को फिर जिला अधिकारी को कैंप कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से एक शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित आबकारी निरीक्षक को मौके पर जाते हुए वस्तु से अवगत कराने के निर्देश दिए, मौके पर शराब की ऑवररेटिंग होना पाया गया, जिस पर सम्बन्धित अनुज्ञापी का 50 हजार का चालान किया गया।
