बड़ी खबर (देहरादून) बरसात के बाद भारी हिमपात देखें एक्सक्लूसिव वीडियो।।


पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी का सितम जारी है। बात अगर चमोली जनपद की करें तो यहां बद्रीनाथ धाम, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, चिनाप वेली, खिरो घाटी, सहित धौली गंगा घाटी के सुरईथोटा से आगे देश के प्रथम सरहदी पर्यटन गांव नीति तक ऋतु प्रवासी गांवों में जबरदस्त हिमपात होने की खबर है, वहीं जोशीमठ के दूरस्थ गांव मोल्टा, गणाई, डुमक, कलगोठ

सहित तुगासी, रिंगी, सुभाई भविष्य बदरी धाम में भी बर्फबारी होने से जन जीवन प्रभावित हो गया है, साथ ही विंटर डेस्टिनेशन औली में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है, जोशीमठ छेत्र में पिछले 24घंटों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला आज बर्फबारी के साथ अभी भी जारी है, यहां दिन की

शुरुवात कड़ाके की ठंड और सफेद कोहरे के साथ हुई है, देखते ही देखते ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में भी बर्फ के सफेद फाहे गिरने लगे, औली से लेकर सुनील,परसारी,नोग, से लेकर बड़ागांव, मेरग, ढाक तपोवन, क्षेत्र तक बर्फ पहुंच चुकी है,पूरा सीमांत क्षेत्र बर्फ और कोहरे की दोहरी चादर ओढ़े हुए है। निचले इलाकों में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले

इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सर्दी और शीत लहर का जबरदस्त सितम सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में जारी है। बावजूद इसके क्षेत्र में भारी बारिश और शीतलहर के बीच सीमांत क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों में बर्फबारी और बारिश में आज उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के तहत कक्षा 12के विद्यार्थियों का गणित का प्रश्न पत्र भी शांति पूर्ण ढंग से ज़ारी है,यह सीजन की पहली ऐसी बारिश और बर्फबारी है, जो लगातार 24 घंटों से नॉन स्टॉप जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *