इज्जतनगर मंडल पर किच्छा – बहेड़ी रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 46/14-15 पर स्थित समपार संख्या 38/स्पेशल (किच्छा गेट) की चकरेल खोलकर मरम्मत कार्य एवं मशीन द्वारा पैकिंग किया जायेगा। जिसके कारण रेलपथ मरम्मत हेतु 21 नवम्बर, 2024 को दिन में 11:00 बजे से 14ः40 तक यातायात बन्द रहेगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग सिरौली कला गेट पर स्थित समपार संख्या 37/सी से होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।
