समाचार सारांश टीम नेटवर्क 15 अक्टूबर से दिनांक 15. दिसंबर तक दो माह के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जीआरपी ने एक 14 वर्षीय बालिका को उनके परिजनों से मिलवा कर दीपावली में उन्हें दोहरी खुशी दी । देहरादून न्यूज़
अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में 2 माह के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 अक्टूबर को ऑपरेशन स्माईल टीम जी.आर.पी की महिला कांस्टेबल रेखा जो देहरादून जीआरपी थाने में ड्यूटीरत थी। तभी उमेश पटेल निवासी- 90, गांधी ग्राम, नई बस्ती देहरादून अपने तहरीर दी की मेरी पुत्री उम्र-14 वर्ष घर से नाराज होकर कहीं चली गई है, तत्पश्चात उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार थाना GRP देहरादून के कर्मचारीगणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए काफी प्रयास कर एक बच्ची जो लवारिस हालत में रोती हुई रेलवे स्टेशन देहरादून के प्लेटफार्म नंबर एक के पास घूम रही थी, ऑपरेशन स्माइल टीम जीआरपी ने बच्ची से पूछताछ कर बच्ची को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।
अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजन बहुत खुश हुए और ऑपरेशन स्माइल टीम GRP उत्तराखण्ड हरिद्वार का बहुत -बहुत आभार प्रकट किया। देहरादून न्यूज़
