बड़ी खबर (उत्तराखंड) डकैती में शामिल दो गिरफ्तार. नकदी के साथ नकली डॉलर की गड्ड़ी बरामद।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

प्रेमनगर डकैती प्रकरण में कल गिरफ्तार सभी सातों अभियुक्तों को मा० न्यायालय में पेश कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

डकैती की घटना के मास्टर माइंड सहित 02 अभियुक्तों को आज पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों का नाम आया था प्रकाश में।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई नगदी तथा नकली डॉलर की गड्डियां हुई बरामद

प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल सभी 09 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार।

थाना प्रेमनगर

दिनांक 02/02/2025 को वादी यशपाल सिंह असवाल पुत्र अमर सिंह असवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश द्वारा थाना प्रेमनगर में कुन्दन नेगी नाम के व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उन्हें सस्ते में डालर दिलवाने का लालच देकर तय रकम के साथ प्रेमनगर क्षेत्र में बुलाने तथा अभियुक्तों के साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें डरा धमका कर उनके साथ लूट की घटना को अजांम देने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 

अभियोग में एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 03 पुलिसकर्मियों सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से वादी से लूटी गयी 02 लाख 30 हज़ार की नगदी तथा 500 डॉलर बरामद हुए थे। सभी सातों अभियुक्तों को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर मा० न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया। अभियुक्तों से पूछताछ में घटना के मास्टर माइंड हसीन उर्फ अन्ना तथा एक अन्य अभियुक्त प्रेम मोहन का नाम प्रकाश में आया था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर सम्भावित स्थानों को रवाना किया गया था।

गठित टीम द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए आज दिनांक: 03-02-2025 को मुखबिर की सूचना पर दोनो अभियुक्तों को रूडकी हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से वादी से लूटे गये 01 लाख 90 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई जिसमें घटना का मास्टरमाइंड हसीन का होना बताया, अभी तो से विस्तृत पूछताछ की गई।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- हसीन उर्फ़ अन्ना पुत्र रशीद निवासी ग्राम जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर, थाना सिविल लाइन रुड़की, तहसील रुड़की, जिला हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष

2- प्रेम मोहन पुत्र राम सिंह निवासी राजा गार्डन फेज 2 नियर मातृ आँचल स्कूल जगजीतपुर, थाना कनखल, जिला हरिद्वार, उम्र 39 वर्ष

बरामदगी:-

1- घटना में लूटी गई 01 लाख 90 हजार रू0 की नगदी
2- नकली डॉलर की 02 गड्डी

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *