(समाचार सारांश टीम नेटवर्क)युवती पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने चन्द घंटो मे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपों की पहचान अनीष सिह (उम्र- 23 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिह पवार, निवासी- ग्राम- गैड, थाना- उखीमठ, जनपद- रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है ।
सोमवार को रघुवीर सिह, निवासी – उखीमठ, रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री स्नेहा जो श्रीनगर मे बीएससी की छात्रा है, उसके साथ अनीष सिह द्वारा जान से मारने की नीयत से किसी वस्तु से प्रहार करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। जिस पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 85/2024, धारा-109 BNS बनाम अनीष सिह पंजीकृत किया गया।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों का संकलन करवाते हुए घटना मे संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही व जांच पड़ताल कर इस घटना को अंजाम देने वाले युवक अनीष सिह, निवासी- ग्राम गैड, उखीमठ, जनपद- रुद्रप्रयाग को 24 घंटे के अंदर की श्रीनगर में श्रीकोट से गिरफ्तार किया गया। पौड़ी न्यूज़
