राज्य में नदी नालो में होने वाली दुर्घटनाएं से लोग अभी भी सबक लेने को तैयार नहीं है रील बनाने की आदत ऐसी पड़ी कि लोग इसके चक्कर में अश्लीलता की सारी हदें पर कर जा रहे हैं बीते रोज गंगा नदी में अश्लील हरकत करने के आरोप में जहां एक युगल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लोग उसे भी सबक नहीं ले रहे हैं ताजा मामला अभी गंग नहर का है जहां सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के चाहत में अश्लीलता फैलाने वाले दो युवती समेत पांच के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस कार्यवाही होते ही रील बनाने वालों की हवाई उड़ गयी। जिन्होंने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने के लिए माफी मांगी है।
कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र और पिरान कलियर क्षेत्र में गंगा में दो युवती व तीन युवक द्वारा सोशल मीडिया में अपने फॉलोवर बढाने की चाहने के लिए जाखिम व अश्लीलता भरी रील्स बनाकर वायरल की गयी थी। सोशल मीडिया में जोखिम व अश्लीलता भरी वायरल हो रही रील्स का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र कुमार डोवाल के निर्देश पर पिरान कलियर पुलिस ने गंगनहर में रील्स बनाते दो युवती समेत पांच को दबोचते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की । जिनके द्वारा गंगनहर में जोखिम व अश्लीलता भरी रील बना कर सोशल मीडिया में वायरल की गयी थी। पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवाओं के हाथों के तोते उड़ गए जिन्होंने अपने एकांउट पर अपलोड की गयी रील्स को डिलीट करते हुए भविष्य में ऐसी रील्स ना बनाने के लिए माफी भी मांगी है। जिसके बाद पुलिस ने उनका चालान करते हुए हिदायद देते हुए चौकी से छोड दिया ।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया हैं कि तीर्थनगरी की पवित्रता से खिलवाड़ करने तथा समाज में अश्लीलता फैलाने और जान जोखिम डालकर स्टंट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएग तथा सोशल मीडिया में फॉलोवर बढाने की चक्कर में अश्लीलता फलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
