बड़ी खबर(हल्द्वानी) रिटायरमेंट के 28 लाख और पत्नी के जेवर बेच लगा दिए शेयर मार्केट में. ढूबे पैसे तो कर दिया कांड ।।


हल्द्वानी (समाचार सारांश) शहर में महिलाओं से हुई चैन स्नेचिंग की घटना मैं लिफ्ट एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के कब्जे से दो सोने की चैन और स्कूटी भी बरामद की है पकड़े गए आरोपों की पहचान भूपेन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट ब्गापानी मुनस्यारी पिथौरागढ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालौनी हल्द्वानी के रूप में हुई है पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2022 में आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रूपये मिले थे जिसे शेयर मार्केट मे लगाये पैसा डूब गया। फिर अपनी बीबी के जेवर बैंक मे गिरवी रखे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये। लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण मेरी माली हालत बिगडने लगी। माह अप्रैल में मेरी पत्नी व बच्चे छोड कर पिथौरागढ चले गये जिसके बाद से मैं चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लगा। चैन लूटने की घटना करने से पूर्व स्कूटी चुराकर उसे कही दूर एकान्त स्थान पर खडा कर देता था तथा एक दो दिन बाद उक्त जहाँ पर टुकटुक व अन्य किसी माध्यम से आकर वहाँ से स्कूटी लेकर चैन लूटने की घटना को एंजाम देता था चूंकि अभियुक्त पहाड का रहना वाला था।
इसलिए यहा बुर्जुग महिलाओं से पहाड़ी में बात करके उनका ध्यान भटकाकर चैन छीन लिया करता था।
अपनी पहचान छुपाने के लिए यह सिर में बिग व मुँह में मास्क का प्रयोग करता था तथा उसने 03/8/2024 व 28/08/2024 थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार द्वारा पता पूछने के बहाने बुर्जुग महिलाओं से चैन छीनने की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *