बड़ी खबर(हल्द्वानी)विद्यालय प्रबंध समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी।।


विद्यालय प्रबंधन समिति के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम चक्र प्रारंभ
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समुदाय की सक्रिय सहभागिता हेतु संकुल -खेड़ा के अंतर्गत आने वाले 12 विद्यालयों( प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज) के विद्यालयो का तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यो का प्रशिक्षण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में प्रारंभ हुआ|
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामपाल सिंह जी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि बिना समुदाय के सहयोग के विद्यालय का विकास नहीं हो सकता इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है, उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति का आह्वान किया कि विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में विद्यालय में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें एवं अपने छात्र की प्रगति के बारे में प्रत्येक अभिभावक नियमित रूप से विद्यालय के संपर्क में रहे |
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर एवं डिकर सिंह पडियार प्रभारी न्याय पंचायत लाखनमंडी ने प्रथम दिवस प्रशिक्षण के उद्देश्य, समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण, सामुदायिक सहभागिता की उपयोगिता, सामाजिक सम्परीक्षा के महत्व एवं क्रियान्वयन व अनुक्षवण पर चर्चा ,एसएमसी/ एसएमडीसी का गठन उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता, स्थानीय प्राधिकारी के उत्तरदायित्व, परिवेश की जानकारी ,संसाधनों की उपलब्धता ,स्कूल मेपिंग, बालगणना,नामांकन एवं अन्य विभागों से समन्वय, विद्यालय में बच्चों के नामांकन एवं ठहराव में एसएमसी एवं एसएमडीसी की भूमिका, पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी एवं एसएमडीसी की भूमिका आदि विषयों पर प्रथम दिन चर्चा एवं परिचर्चा करते हुए प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का संचालन किया गया |
आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामपाल सिंह प्रधानाचार्य ,डॉक्टर मनीषी श्रीवास्तव मास्टर ट्रेनर, डिकर सिंह पडियार मास्टर ट्रेनर एवं प्रभारी न्याय पंचायत लाखनमंडी,हरीश चन्द्र जोशी, अमित जोशी, आशा नेगी, ज्योति आर्य, मुकेश फुलारा, मुकेश जोशी, सुमन बिष्ट, चंदन सिंह पडियार, निशा वर्मा, लीला चकरायत,संतोष रौतेला, भगवती जोशी, विशन राम के अलावा विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे|
प्रशिक्षण 17 दिसंबर, को भी सुचारू रूप से संचालित होगा|

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *