समाचार सारांश टीम नेटवर्क (लालकुआं) ऐसे परिवार से उठकर बुलंदियां हासिल कर लालकुआं की बेटी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए इस बेटी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ड्रग इंस्पेक्टर पद परीक्षा पास की है प्रतिभावान छात्रा हर्षिता का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है, लोग अब बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग औषधि निरीक्षक के परीक्षाफल में हर्षिता ने दसवीं रैंक हासिल करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी हर्षिता की बड़ी बहन सरोज वार्ड नंबर एक की निवर्तमान सभासद है, इसके पिता मुनीम कुमार मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर बरेली में तैनात है, । उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में हुए अपने इस चयन पर इसका श्रेय खुद की लगन और मेहनत के साथ अपनी बड़ी बहन तथा अपने माता-पिता को दिया है।।
