Samachar Sagar team network बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि पीड़ित युवती के दिए गए आवेदन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर1) राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में एक आरोपी ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के दौरान एसआईटी ने इस मामले में दो अन्य आरोपी ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी गुलशन कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित युवती ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा था कि चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए एसआईटी कार्रवाई कर रही है। Chhapra news
