समाचार सारांश टीम नेटवर्क जंगल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुए दो गजराजों में संघर्ष में एक की मौत हो गई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंद विभाग की टीम ने मृत्यु नर हाथी की जांच पड़ताल के बाद उसका शव विच्छेदन किया जिसके बाद उसे नजदीक ही जंगल में दफना दिया गया।
घटना पौड़ी जनपद के लैंसडोन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज की बताई जाती है यहां दो वयस्क हाथियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक हाथी की घायल होने के बाद मौत हो गई. दो वयस्क नर हाथियों के बीच खूनी संघर्ष रविवार को लैंसडोन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित वन क्षेत्र में हुई . वन विभाग के डीएफओ आकाश गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो हाथियों के बीच खूनी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने मृतक हाथी के शव की जांच पड़ताल की जिससे दो हाथियों के संघर्ष की पुष्टि हुई है जिसके बाद वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत इस मामले को दर्ज कर हाथी का शव विच्छेद कर उसे दफना दिया जबकि आपकी टीम दूसरे घायल हाथी को लेकर सर्च अभियान चला रही है तथा वस्तु स्थिति का पता लगाया जा रहा है। Paudi news
