बड़ी खबर(उत्तराखंड) रोहन बिष्ट के नाम सोशल आईडी रिहान बनाकर लड़की के साथ कर रहा था छेड़छाड़ ,पुलिस ने किया गिरफ्तार।।


फेक आईडी बनाकर अश्लीलता फैलाने वाले तथा लड़की के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया पकड़े गए युवक की पहचान रिहान अली पुत्र इब्राहिम अली निवासी हरिद्वार तथा मूल रूप से रिहान अलि पुत्र इब्राहिम अलि, उम्र – 18 वर्ष। स्थायी पता- गमारी गुडी, बड़पेठ, आसाम राज्य के रूप में हुई है।

पुलिस संदिग्ध पकड़े गए उस युवक की जांच पड़ताल में जुटी हुई है घटना
18 नवंबर की बताई जाती है जहां जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि चंपावत क्षेत्र अंतर्गत एक संदिग्ध व्यक्ति मुख्य बाजार चम्पावत में एक स्थानीय लड़की के साथ छेड़छाड़ एवं आपत्ति जनक गतिविधि करते हुए देखा गया। जिस पर पुलिस ने जब पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम रिहान अली पुत्र इब्राहिम अली निवासी हरिद्वार बताया। उक्त व्यक्ति के स्थानीय व्यक्ति न होने के कारण उसका आधार कार्ड चेक करने पर उस पर उसका नाम पता आसाम राज्य का अंकित था। शक गहरा होने पर उसका मोबाईल चेक किया गया तो उस मोबाईल पर फेसबुक आई0डी0 चांद अली नाम से थी, जिस पर कई महिलाओं के अश्लील फोटो दिखे एवं उसकी इंस्टाग्रम आई0 डी0 rohanbisht86 नाम से अकाउन्ट* था। जिस पर लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली चंपावत लाया गया।

  जिस पर कोतवाली चंपावत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में मुकदमा FIR No- 55/24 अंतर्गत धारा 74/ 318(4)BNS, 7/8 POCSO ACT तथा 66c सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

अभियुक्त का नाम पता- रिहान अलि पुत्र इब्राहिम अलि, उम्र – 18 वर्ष।
स्थायी पता- गमारी गुडी, बड़पेठ, आसाम राज्य के रूप में हुई जबकि वह वर्तमान में ज्वालापुर, हरिद्वार मैं निवास रात बताया गया है। चंपावत न्यूज़ ।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *