अपडेट
– नेपाल में भूकंप से बागेश्वर से लखनऊ तक हिला
शनिवार तड़के अचानक धरती डोल गई। तड़के 3:59:03 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.8 मेग्नीट्यूड रही। भूकंप के झटकों को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में महसूस किया गया। पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर में कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 342 किमी दूर उत्तरी नेपाल के सुंथराली एयरपोर्ट कोटबड़ा के पास धरली से 10 किमी की गहराई में था। भूकंप का असर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या तक रहा। फिलहाल उत्तराखंड में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में एक बार फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुबह के लगभग 4 बजे अचानक आई इस भूकंपीय हलचल ने लोगों को हड़बड़ी में डाल दिया, और कड़ाके की ठंड में वे अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नेपाल में था भूकंप का केंद्र
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल थी। झटके पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत और अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। इस दौरान अधिकांश लोग सो रहे थे, इसलिए ज्यादा नुकसान की कोई खबर नहीं आई।
उत्तराखंड का भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य है और यह भूकंप जोन 4 और 5 में आता है, जहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, और उत्तरकाशी जैसे जिले खासकर भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाते हैं
