बड़ी खबर(उत्तराखंड) बेटी के बराबर नेपाल की युवती के साथ अधेड़ ने किया बलात्कार. 6 घंटे में गिरफ्तार ।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क)बेटी के बराबर युवती के साथ किया अधेड़ ने बलात्कार।

नेपाल राष्ट्र की युवती से बलात्कार की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्त को थाना बनबसा पुलिस द्वारा 06 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए अपराधी की पहचान सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामस्वरुप गुप्ता, उम्र-55 वर्ष, निवासी वार्ड नं0-03, चन्द मार्केट, पाटनी तिराहा, बनबसा जनपद चम्पावत के रूप में हुई है।

गुरुवार को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत नेपाल राष्ट्र निवासी युवती उम्र-22 वर्ष ने थाने में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया कि उसके साथ सन्तोष गुप्ता निवासी बनबसा जनपद चम्पावत द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर उसके साथ दुराचार किया जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना बनबसा मे *मु0 FIRNO-02/2025 U/S 64(1)/115(2) भारतीय न्याय संहित के तहत मामला दर्ज कर इसकी विवेचना म0उ0नि0 हिमानी गहतोडी कोतवाली टनकपुर के सुपुर्द की गई।

थानाध्यक्ष थाना बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर थाना बनबसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

गिरफ्तारी टीम –
1- SO श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण (थाना-बनबसा)
2- उ0नि0 श्री मनीष खत्री (एसओजी प्रभारी)
3-उ0नि0 दिलबर सिंह भण्डारी थाना बनबसा
4-हे0का0 05 धीरेन्द्र सिंह थाना बनबसा
5-का0 नवल किशोर (एसओजी )
6-म0का0 103 राकेश्वरी राणा थाना बनबसा
7-कानि0 चालक अनिल कुमार थाना बनबसा
चंपावत न्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *