बड़ी खबर(उत्तराखंड) नाबालिक लड़की को ले गया था भगा,पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

नाबालिग को बहलाकर, भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार। पौड़ीगढवाल न्यूज़

24 दिसंबर को बीरोंखाल की एक स्थानीय महिला द्वारा थाना थलीसैंण पर अपनी नाबालिग पुत्री (उम्र-14 वर्ष) के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी गई। जिस सूचना पर थाना थलीसैंण पर तत्काल मु0अ0सं0- 27/24, धारा-137 BNS पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसमें त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि गुमशुदा बालिका को उनके गांव के पास का एक युवक पुष्पेन्द्र रावत भगा कर ले गया है। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी कर सर्विलांस की मदद ली गयी तो उक्त दोनों का भिवाड़ी राजस्थान में होना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को भिवाड़ी, राजस्थान से पुष्पेन्द्र रावत के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही पीड़िता के दिये गये बयानों व साक्ष्य संकलन के आधार पर मु0अ0सं0- 27/24, उपरोक्त में धारा- 87/64(1) BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त पुष्पेन्द्र रावत को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0- 27/24, उपरोक्त में धारा- 87/64(1) BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट।

नाम पता अभियुक्त

  1. पुष्पेन्द्र रावत (उम्र 22 वर्ष) पुत्र श्री बीरबल, निवासी- ग्राम- रणसुवा,जगसीयाखाल तहसील चौबट्टाखाल पौड़ी गढ़वाल।
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *