नशे में वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया तथा कार को सीज भी किया गया है थाना कोतवाली पंचेश्वर जनपद चम्पावत का है मामला।
थाना कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा रविवार को सांय कालीन की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान लोहाघाट -पंचेश्वर मुख्य मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाए जाने (DRINK & DRIVE) पर वाहन चालक राजेंद्र राम पुत्र कल्याण राम निवासी टमटकांडे, थाना कोतवाली पंचेश्वर, जनपद – चम्पावत आयु- 44 वर्ष को गिरफ्तार कर UK-03-TA- 2158 (ऑल्टो) को सीज़ किया गया है। चंपावत न्यूज़
