बड़ी खबर(उत्तराखंड) खराब मौसम और बढ़ते ट्रैफिक दबाव, एसपी सिटी खुद उतरी सड़कों पर।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क उत्तराखंड में नववर्ष के आगाज को लेकर बढ़ते ट्रैफिक आप को देखते हुए अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पर्यटकों की सुरक्षित एव सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु एसपी देहात स्वयं बॉर्डर पर पहुंची और पुलिस को और बेहतर यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पर्वतीय क्षेत्र में मौसम खराब है तथा बर्फबारी के दृष्टिगत चकराता आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत कालसी बार्डर पर पुलिस पिकेट को चेक कर थाना प्रभारी सहित ड्यूटीरत पुलिस बल को एसपी देहात ने ब्रीफ़ किया।

आगामी नव वर्ष तथा जनपद के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी के चलते भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना के चलते पर्यटकों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रभावी रात्रि गश्त/ चेकिंग ड्यूटी हेतु लगाकर फोर्स को ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती रेनू लोहानी द्वारा कालसी बॉर्डर पर लगी पुलिस पिकेट पर ड्यूटीरत कर्मचारियों को चेक करते हुए उन्हें व थाना प्रभारी को ब्रीफ़ किया गया।
साथ ही ड्यूटी के सम्बंध में आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें पूरी मुस्तैदी एव कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *