बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में एक नई खोली जाएगी पुलिस चौकी आदेश जारी ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने भारत –नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा धनुषपुल, बनबसा पर देखरेख पुलिस चौकी खोले जाने के आदेश* जारी किए हैं। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा लम्बे समय से उक्त क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही थी।
जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत – नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्थित धनुष पुल क्षेत्र थाना बनबसा से लगभग 10 कि०मी० दूरस्थ क्षेत्र होने तथा पूर्वी खुली सीमा नेपाल राष्ट्र एवं दक्षिण खुली सीमा जनपद ऊधमसिंहनगर से मिलने के कारण असामाजिक तत्वों का इस क्षेत्र से भारत राष्ट्र तथा बनबसा क्षेत्र में प्रवेश करने की सम्भावना बनी रहती है तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था* बनाये रखने एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम* एवं आम जनमानस में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय लोगों द्वारा धनुषपुल में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही थी । आदेश के अनुसार उक्त चैक पोस्ट में लक्ष्मण सिंह जगवाण, थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में 01 मुख्य आरक्षी तथा 01 आरक्षी की नियुक्ति कर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था* को बनाये रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये है।

धनुषपुल में स्थायी पुलिस चौकी खोले जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया गया है प्रस्ताव-

पुलिस अधीक्षक, महोदय चम्पावत द्वारा उक्त क्षेत्र में स्थायी रूप से पुलिस चौकी खोले जाने हेतु जुलाई 2024 में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून को पत्राचार किया गया है जिसके क्रम मे पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त प्रस्ताव को उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया जा चुका है। बनबसा न्यूज़

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *