निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण बनाने के लिए 01 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान ( पौड़ी न्यूज़)
मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिलानिर्वाचन अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जानकारी दी कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में प्रयुक्त की जाने वाली निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण बनाने के लिए 01 मार्च से 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाता सूची प्रदर्शित की जा रही है, ताकि सभी संबंधित व्यक्तियों को जानकारी मिल सके और कोई भी अर्ह मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में अंकित कराने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकता है या संशोधन करवा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचक नामावली से संबंधित जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहायक जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, नोडल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कहा कि यह विशेष अभियान मतदाता सूची को त्रुटिहीन और सही तरीके से तैयार करने हेतु चलाया जा रहा है, ताकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सभी योग्य मतदाता अपना मतदान कर सकें।
चंपावत
चंपावत
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार 1 मार्च से 22 मार्च 2025 तक ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने और अपडेट करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
उक्त संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिले ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
यह कार्य चम्पावत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जा रहा है जबकि खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्राम स्तर पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़कर अपने मतदान अधिकार को सुनिश्चित करें।