समाचार सारांश टीम नेटवर्क उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति कम करने को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जिला अधिकारी देहरादून सविन बंसल के निर्देश पर बुधवार को प्रशासन की टीम ने भिक्षावृत्ति के दौरान 10 बच्चों को रेस्क्यू किया।
मिली जानकारी के अनुसार भिक्षा वृत्ति में लिप्त दस बालकों व एक बालिका को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, IT पार्क से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया नौ बालकों को समर्पण (खुला आश्रय ) एक बालिका व बालक को राजकीय शिशु सदन रखवाया गया है। देहरादून न्यूज़
