समाचार सारांश टीम नेटवर्क घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है पारिवारिक काला हो या व्यक्तिगत कारण इस तरह की घटनाओं से पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है फिर भी राज्य की पुलिस अपने सब कर्तव्यों को छोड़कर पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का ही प्रयास करती है ऐसा ही एक मामला 30 नवंबर का है जब कोटद्वार निवासी आदिल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि उसकी पत्नी सुबह से घर में बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे काफी तलाश किया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है इस सूचना
की गम्भीरता को देखते हुए इसमें त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु ऑपरेशन स्माइल व कोटद्वार पुलिस टीम को लगाया गया।
जिस पर कोटद्वार पुलिस टीम व ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशल पतारसी सुरागसी व सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा युवती को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर माननीय न्यायालय कोटद्वार में बयान अंकित कराए गए साथ ही महिला की एएचटीयू कार्यालय में परिजनों के साथ काउंसलिंग की गई जिसमें गुमशुदा युवती द्वारा अपने घर अपनी माता के साथ जाने की इच्छा जाहिर की गई। काउंसलिंग के बाद महिला को सकुशल उसके परिजनों (माता-रेशमा बेगम) को सुपुर्द कर दिया सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस टीम ऑपरेशन स्माइल टीम को धन्यवाद दिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल महिला कांस्टेबल श्रीमती विद्या मेहता आदि थे। कोटद्वार न्यूज़
