दु:खद (बिंदुखत्ता) ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से छात्रा की मौत,


लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां खुरियाखत्ता नंबर 12 निवासी महेश कार्की की पुत्री तनूजा कार्की उम्र 20 वर्ष स्कूटी द्वारा कार रोड कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करने स्कूटी द्वारा जा रही थी कि जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के समीप पहुंची थी तभी पीछे से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी, हल्की सी झपट लगने के चलते वह बीच सड़क में गिर गई और ट्रैक्टर का एक टायर उस पर चढ़ गया, जिसे नाजुक हालत में हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना के कुछ देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया है। परंतु उसमें मिट्टी नहीं लदी हुई थी, इधर ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन के चलते लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है, अवैध खनन से लगे वाहन तेज चलते हुए बिंदुखत्ता की सड़कों में फर्राटे भर रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, उन्होंने तत्काल अवैध खनन में रोक लगाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *