पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
नोकझोंक से गुस्साए पति ने चाकू से किए ताबड़तोड़
हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस कर रही टाल मटोल मृतका का भाई शिकायत लेकर न्याय को घूम रहा
गदरपुर। मियां बीवी की हुई आपसी नोक झोक इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी को चाकू से गोद डाला। घायल महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर ले गएजहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने ने महिला को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए और ससुराल पक्ष के खिलाफ हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात सादाब पुत्र नवाब हुसैन निवासी ग्राम धीमर खेड़ा का अपनी पत्नी मुरसलीन की किसी बात को लेकर आपसी नोक झोक हो गई। इसके बाद पति शादाब ने अपनी पत्नी मुरसलीन पर आक्रामक होकर से वार कर दिए। गंभीर रूप से चाकू से घायल मुरसलीन को परिजन साम. दायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए और ससुराल पक्ष के खिलाफ हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार की सुबह मृतक महिला के भाई इस्तकार पुत्र निसार हुसैन निवासी ग्राम मीरापुर मीरगंज थाना स्वार ने थाना गद्रपुर में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बहन मुरसलीन का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व सादाब पुत्र नवाब हुसैन निवासी धीमर खेड़ा के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बहन को प्रताड़ित करने लगे और समय-समय पर पैसे की मांग करते थे। तहरीर में बताया कि कई बार पंचायत भी की गई और हमारी बहन अपना घर खराब नहीं होने देना चाहती थी, लेकिन उनके बहनोई की प्रताड़ना दिन व दिन
बढ़ती गई और हाल यह हुआ कि शनिवार को उनके बहनोई शादाब ने उनकी बहन मुरसलीन पर चाकू से वार हत्या कर दी। उनकी दूसरी बहन ने उन्हें फोन कर जानकारी दी। अब इस्तेकार पुत्र निसार हुसैन ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मृतका के भाई ने बताया कि अपनी बहन की हत्या से संबंधित तहरीर थाना गदरपुर में रविवार की सुबह दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। तहरीर में कमियां बताते हुए उसमें सुधार करने की हिदायत दी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि एक तो बहन की हत्या हो गई और ऊपर से पुलिस भी चक्कर लगवा रही है, हमें बस न्याय चाहिए।
वहीं पुलिस क्षेत्रधिकारी विभव सैनी का कहना है कि पूरा घटनाक्रम संज्ञान में है। पंचनामा भरते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की अभी तक कोई ऑफिशियल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।